आज भी जागृत हैं काशी खण्डोक्त देव विग्रह : अविमुक्तेश्वरानन्दः
"खबरीलाल" सुदीप्तो चटर्जी (काशी) ::- मन्दिर बचाओ आंदोलनम् के तहत ही सही काशी की पंचक्रोशी यात्रा करते समय देवताओं के जागृत होने का अनुभव हुआ । उनकी शक्ति और सामर्थ्य अतुल्य हैं। पंचक्रोशी यात्रा करते समय हम लोगों ने यह पाया कि अनेक देव विग्रह विलुप्त हो चुके हैं । यह तो शोध का विषय है कि वे कैसे और कब विलुप्त हुए ? आज हमलोग यहाँ श्रीविद्या मठ में उन सभी विलुप्त विग्रहों की सचल प्रतिष्ठा कर पूजन कर रहे हैं । आगे चलकर यह भी पता किया जाएगा कि ये विग्रह किन किन स्थानों पर थे तथा उन्हीं स्थानों पर जमीन खरीदकर मन्दिर बनाकर पुनः उन देवताओ की स्थापना की जाएगी। तब तक उन विग्रहों का श्रीविद्यामठ की ओर से पूजन किया जाता रहेगा । उक्त बातें स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज ने 30 मई 2018 को सायं 5 बजे श्रीविद्यामठ में आयोजित पंचक्रोशी के विलुप्त देवताओं के पूजन के अवसर पर कही । उन्होंने कहा कि हमें प्रशासन से कोई आशा नहीं है कि वह इन विग्रहों की स्थापना के लिए कोई सहयोग करेंगे । हम स्वयं ही देवताओं के नाम से जमीन खरीदेंगे या यदि कोई भक्त उस स्थान पर जमीन ...