इतना तो तय है कि यह खेल है । पता बस इतना करना है कि यह कौन खेल रहा और किसके साथ ? स्वामिश्रीःअविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती सुदीप्तो चटर्जी "खबरीलाल" (काशी) ::- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और गंगा "पाथवे" नाम की जिन योजनाओं का जिक्र वाराणसी की आकाश में विगत अनेक दिनों से तैर रहा है असल मे इस तरह की कोई योजना है ही नहीं । कम से कम श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के 94 वें बैठक दिनांक 18 मई 2018 का कार्यवृत्त तो यही कह रहा है । इससे तय हो जाता है कि काशी की धरती पर केन्द्र और राज्य की सरकारों के दिए गए करोडों रुपये से एक बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा है पर यह खेल किसके साथ खेला जा रहा है और असली खिलाड़ी कौन है यह तय करना बाकी है । काशी का प्रशासन जनता को रख रहा धोखे में। क्या प्रशासन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी धोखे में रख रहा है ? इस बैठक की मिनट बुक के अंश जो कि काशी के लोगों से हम सब को प्राप्त हो रहे हैं उसके पृष्ठ चार और पैरा दो में कहा गया है कि "श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर के निकट एवं आसपास काफी भवन क्रय करके गिराए जा चुके हैं एवं काफी जगह खाली ...